How to Check Pan Aadhaar Link Status in Hindi :- Hi Friends स्वागत है आपका Technical Etc Live के इस फ्रेश आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप कैसे Pan Aadhar Link Status Check Online कर सकते है घर बैठे बिना किसी परेशानी के।
जैसा कि आपलोगों को पता होगा कि हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताये है Link Pan Card to Aadhar Card के बारे में यदि आपने अभी तक अपने PAN CARD को AADHAR CARD से LINK नही किया है तो आप उस आर्टिकल को एक बार पढकर अपने PAN AADHAR LINK कर सकते है घर बैठे बिना किसी परेशानी के ।
यदी आप पहले से ही PAN AADHAR LINK कर चुके है और आप Pan Aadhar Link Status Check Online and Offline करना चाहते है की आपका PAN AADHAR LINK हुआ है या नही तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने Pan Aadhar Link Status Online and Offline देख सकते है।
आइए जानते है Pan Aadhar Link Status Check Online and Offline करने के सभी प्रोसेस के बारे में, वैसे देखा जाये तो Pan Aadhar Link Status Check करने का दो तारिका फिलहाल मौजूद है। 1. Online 2. Offline
Pan Aadhar Link Status Check Online
Pan Aadhar Link Status Check Online करना काफी आसान है Online Pan Aadhar Link Status Check करने के लिये आप income tax of india की Official Website Visit करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है ।
आपको यहां स्क्रीन के left side में काफी सारा ऑप्शन्स देखने को मिल जाता है आपको यहां Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है ।
आपको यहां Hyperlink Click here (जैसा कि फ़ोटो में दिखाया गया है) के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
यहां पर आप अपना Pan card number and Aadhar card number डालकर View Link Aadhaar Status के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर देखने को मिल जाता है कि आपका Pan Aadhar Link है या नही यदि आपका Pan Aadhar Link नही है तो आप पहले Pan Aadhar Link कर लीजिये उसके बाद Pan Aadhar Link Status Check Online कर सकते है।
Pan card Aadhaar card Link Status Check Offline
आप Offline के माध्यम से भी Pan Aadhar Link Status Check करा सकते है इसके लिये आप अपने Pan Card and Aadhar Card को लेकर अपने नजदीकी Income Tax Department Office में जाकर अपने Pan Aadhar Link Status Check करा सकते है बिना किसी परेशानी के।
My Opinion
यदि आप Pan Aadhar Link या फिर Pan Aadhar Link Status Check करना चाहते है तो Online Pan Aadhar Link या फिर Pan Aadhar Link Status Check करना काफी आसान है और यह बिल्कुल फ्री है आप इसी माध्यम का उपयोग कीजिये घर बैठे बिना किसी परेशानी के।
इसे पढ़े:- इन 5 तरीके से sbi atm card block करें.
इसे पढ़े:- इस तरीके से hdfc whatsapp banking चालू करें.
इसे पढ़े:- ऐसे चालू होता है icici whatsapp banking.
इसे पढ़े:- काफी आसान है idfc first bank का whatsapp banking चालू करना.
इसे पढ़े:- ऐसे लिंक होता है Pan Card and Aadhaar Card.
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही Pan Aadhar Link Status Check Online करने से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।