PVC Aadhar Card Print Online:- Hi Friends स्वागत है आपका Technical Etc Live के इस फ्रेश आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप कैसे ATM/Debit Card की तरह आप अपने लिए Online PVC Aadhar Card Print करवा सकते है वो भी uidai.gov.in की official website से घर बैठे मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके.
आपलोगों को पता है कि Aadhaar Card आज के समय मे एक अत्यधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. Aadhaar Card के बिना आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही उठा सकते है, ऐसे में इसकी अहमियत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में Aadhaar Card बनाने वाला सरकारी संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने PVC Aadhaar Card Print करने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.
अब आप Unique Identification Authority of India (UIDAI) की official website पर जाकर आप High Security PVC Aadhaar Card Print करा सकते है, यहां पर ध्यान देने की बात है कि PVC Aadhaar Card टिकाऊ होने के साथ साथ दिखने में भी आकर्षक है और अब तक का सबसे बेहतरीन सेक्युरिटी फीचर्स से लैस है. इसके सिक्युरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटने, घोस्ट इमेज होने के साथ साथ माइक्रो टेक्स्ट जैसे सेक्युरिटी फीचर्स को PVC Aadhar Card में दिया गया है।
How to Online PVC Aadhar Card Print
Online PVC Aadhar Card Print कराने के लिये आप अपने Mobile से uidai.gov.in की official website पर विजिट करने के बाद आपके सामने इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाता है आप यहां Order Aadhar PVC Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर अपना Aadhaar Number, Virtual ID or EID को डालने के बाद आप Security Code (Captcha Code) को डाल दीजिए उसके बाद आप Send OTP के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Aadhaar Number से जुड़े mobile number पर एक OTP आता है।
यहां पर ध्यान देने की बात है कि यदि आपके Aadhaar Number में mobile number link नही है या फिर आपके Aadhaar Number में link mobile number खो गया है तो आप ऐसे में My mobile number is not registered के ऑप्शन में चिन्ह लगाने के बाद आप कोई भी mobile number को डालकर Send Otp के बटन पर क्लिक करते ही आपके Mobile Number एक One Time Password (OTP) Uidai की तरफ से आता है।
आप यहां पर अपना One Time Password (OTP) को डालने के बाद Term of Conditions के ऑप्शन में चिन्ह लगाकर Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीब देखने को मिल जाता है।
यहां पर ध्यान देने की बात है कि यदि आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पे One Time Password (OTP) आया है और आप उसे सबमिट किये है तो ऐसे में आपको यहां पर आपके आधार कार्ड का प्रीव्यू देखने को मिल जाता है।
यदि आपके aadhar card में Mobile Number Register नही है या आप किसी कारणवश कोई और mobile number डालकर One Time Password (OTP) Verify किये है तो ऐसे में आपके aadhar card preview देखने को नही मिलेगा, बाकी सब काम एक जैसा ही होगा, अब आप यहां Make Payment के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां 50 रुपये का भुगतान Debit Card/Credit Card, Net banking and UPI किसी एक माध्यम से कर सकते है हमने यहां पर उदहारण के लिए UPI का चयन किये है UPI के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर UPI Payment के कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करे, हमने उदहारण के लिए यहां पर Phone pe का चयन किये है Phone pe पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर phone pe upi id को डालने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करके phone pe upi id को Verify कर लीजिए, उसके बाद PROCEED के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
साथ ही आपके phone pe application में एक पुश नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है जहा आप pay के बटन पर क्लिक करके, 50 रुपये का भुगतान कर देने के बाद आपके सामने इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है। साथ ही sms के माध्यम से भी इसकी सभी जानकारियां भेज दिया जाता है आपके मोबाइल नंबर पर।
आपको यहां पर PVC Aadhar Card Print होने से संबंधित SRN NUMBER, Receipet Number के साथ साथ कई और अन्य जानकारियां दिया रहता है, आप Download Payment Receipt के बटन पर क्लिक करके Payment Receipt को डाऊनलोड कर लीजिए।
यहां पर धयान देने की बात है कि 50 रुपये का Payment Successful हो जाने के बाद 7 से 10 दिनों के अंदर आपका PVC Aadhar Card Print होकर India Speed Post के माध्यम से आपके Aadhaar Card में दिए गए Address (पते) पर भेज दिया जाता है। जिसकी सूचना आपको SMS के द्वारा भेज दिया जाता है।
How to Check Aadhaar PVC Card Status online
PVC Aadhar Card Print Status online Check करना काफी आसान है इसके लिये आप uidai.gov.in की official website पर विजिट कीजिए visit करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
आप यहां Check Aadhaar PVC Card Status के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर SRN (Service Request Number) Aadhaar Number and Captcha Verification Code डालकर Check Status के बटन पर क्लिक क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर Aadhaar PVC Card Print होने का Status देखने को मिल जाता है यहां पर ध्यान देने की बात है कि PVC Aadhar Card Print करने के लिए Online Apply करने के 24 -48 घंटे के बाद ही इसका Status Check करने पर ही दिखाई देता है।
इसे पढ़े:- इन 5 तरीके से sbi atm card block करें.
इसे पढ़े:- इस तरीके से hdfc whatsapp banking चालू करें.
इसे पढ़े:- ऐसे चालू होता है icici whatsapp banking.
इसे पढ़े:- काफी आसान है idfc first bank का whatsapp banking चालू करना.
इसे पढ़े:- ऐसे लिंक होता है Pan Card and Aadhaar Card.
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही Online PVC Aadhar Card Print करने से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।