नमस्कार दोस्तों Technical Etc Live की दुनिया मे आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि IRCTC Mobile APP से Online Confirm Train Ticket Booking कैसे करते है, अगर आप कभी ना कभी Indian Railway में सफर किए है, और आप हमेशा Reservation Railway Train Ticket Book करने को लेकर हमेशा परेशान रहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
आज हम आपसे बात करने वाले है कि आप कैसे अपने Smartphone से Online Confirm Train Ticket Book कर सकते है बड़े ही आसानी से जानिए पूरी प्रोसेस और जानकारी। यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर आप Online Confirm Reservation Train Ticket Book करते है अपने Smartphone या Laptop से तो आप काफी ज्यादा पैसे बचा सकते हैं।
IRCTC Mobile APP से Online Train Ticket Book करने के फायदे?
- IRCTC से Online Railway Train Ticket Book करने के कई सारे फायदे है:-
- आपको लंबी लंबी लाईनों के बीच खरा और धक्का मुक्की से भी आपको राहत मिल जाता है।
- IRCTC Rail Connect Application की मदद से आप अपने घर बैठे Railway Reservation Ticket को Book कर सकते है, कह़ी भी और कभी भी।
- अगर आप खुद से Online Railway Ticket Book करते है तो आपको पैसों की भी बचत हो सकता है अन्य किसी दुकान की अपेक्षा।
- आप IRCTC की मदद से Railway Reservation Ticket Book करते है तो आप अपने इच्छा अनुकूल Reservationसीट की श्रेणी को चुन सकते है :- जैसे अगर आप खिड़की के बगल की सीट या फिर आप साइड अपर या फिर ऊपर का सीट को लेना चाहते है तो वो आप ले सकते है, बिना किसी परेसानी के।
- मात्र 0.49 पैसे में आपका एक्सीडैंटल बिमा कर दिया जाता है.
अगर आप IRCTC Rail Connect Application & IRCTC Website पर जाकर रजिस्ट्रेशन नही किए है तो आप पहले IRCTC Rail Connect Application & IRCTC Website पर जाकर आप पहले रजिस्ट्रेशन कर लीजिए,रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है.
How to Online Confirm Train Ticket Book Step by Step in Hindi.
सबसे पहले आप अपने Smartphone से Rail Ticket को Book करना चाहते है तो आप IRCTC Rail Connect Application को अपने smartphone में download कर लीजिए, डाऊनलोड करने के बाद इसे open कर दीजिए, open करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाएगा।

आपको यहां पर ऊपर की साइड में TRAIN TICKET लिखा नज़र आएगा आपको सबसे पहले उस पर क्लिक कर देना है,(ध्यान देने की बात है कि अभी आप किसी दूसरे ऑप्शन पर क्लिक नही कीजिए बाकी सभी दूसरे ऑप्शन की जानकारी आपको अगले आर्टिकल में देने वाले है,) क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुल जाता हैं, आपको यहां पर अपना Userid and Password डालकर Login के बटन पर क्लिक करना है.
इसे पढ़ें:-Affiliate Marketing Programs क्या है ? और इससे घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये ?

Userid and Password डालकर Login के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ तरह का स्क्रीन खुल जाता है.

आपको यहां पर अपने अनुकूल कोई भी 4 अंको का पिन कोड टाइप कर देना है, यह पिन IRCTC Rail Connect Application को खोलने के काम आता है, Pin डालने के बाद आपको यहां पर सबमिट कर देना है, Submit कर देने के बाद आपके सामने IRCTC Application का होम स्क्रीन खुल जायेगा।

आपको यहाँ पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देते है उसमे से आपको पहले वाले ऑप्शन Plan My Journey के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ तरह का स्क्रीन खुल जाता है.
इसे पढ़ें:- Flipkart Affiliate Program से पैसा कैसे कमायें घर बैठे ऑनलाइन ?

यहां पर सबसे पहले आपको From के जगह पर क्लिक करके अपने Station का नाम डाल देना है जहाँ से आप Train पकड़ना चाहते है उसके बाद आपको To के जगह पर आपको क्लिक करके आप उस Station के नाम को डालिए जहाँ तक आप जाना चाहते है, उसके बाद आपको नीचे में JOURNEY DATE पर क्लिक कर देना है.
क्लिक कर देने के बाद आपको अपना date चुन लेना है, जिस Date को आप Reservation लेना चाहते है, उसके बाद आपको Search Train पर क्लिक कर देना है। आप चाहे तो Flexible With Date में टिक लगा सकते अपने उपयोग के अनुकूल ये ज्यादा माइनर नही रखता है। Search Train पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ तरह का स्क्रीन खुल जाता है.

क्लिक करने के बाद के बाद आपको यहां पर कई सारी Option दिखाई देने लगेंगे जैसे General, Ladies, Tatkal lower berth / Senior Citizen, Premium Tatkal आप अपने उपयोग के अनुकूल कोई भी ऑप्शन को चुन सकते है। अगर आप सामान्य व्यक्ति के लिए Rail Ticket Book कर रहे है तो आप इसे General पर ही रहने दीजिए.
आपको नीचे में Train list देखने को मिल जाएगा आपको जो भी Train का Ticket Book करना है उस पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपको कुछ option दिखाई देंगे (जैसे :- 1A, 2A, 3A, SL. 1A से 3A तक AC Train Ticket Book कर सकते है, और SL से आप Normal Reservation (सामान्य) Ticket book कर सकते है,)
यहां आपको SL पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Train Ticket Booking से जुड़ी जानकारियाँ सामने मिल जायेगा, आपको यहां Book Now पर क्लिक करना है, अगर आपको Book Now का option नही दिखता है उस date के अनुकूल तो आप Date को थोड़ा आगे पीछे डालकर चेक करके Train Ticket Book कर सकते है.
अगर ऐसा भी करने पर Book now का option दिखाई नही देता है तो आप दूसरे Train में check करके Reservation Ticket book कर सकते है।(ध्यान देने की बात है कि अगर आप कही जाने से कम से कम 1 महीने पहले Train Ticket को Book करते है तो आपको ज्यादा संभावना है कि 100% Confirm Trail ticket मिल सकता है।)
Book now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नये स्क्रीन खुल जायेगा.

आपको यहां पर सबसे पहले Do You Want To Take Travel Insurance के सामने टिक कर दीजिए, उसके बाद आप Add Passenger पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आप Passenger का Name Age Gender को डालने के बाद आप अपना सीट की श्रेणी को चुन लीजिए जो भी सीट लेना चाहते है जैसे:- Side upper, side lower, lower, middel, upper उसके बाद आप Done पर क्लिक कर दीजिए,
Done पर क्लिक कर देने के बाद आपका पैसेंजर ADD हो जायेगा, साथ ही आपको नीचे में अपना Mobile Number को डालना है जिस Mobile Phone को आप यात्रा के दौरान उपयोग कीजिएगा उसके बाद आपको BOOK TICKET पर क्लिक करना हैं, Book Ticket पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन खुल जाता है तरह से.

आपको यहां पर Captcha code को डालकर Process To Payment पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन खुल जाती है आपको यहां पर फिलहाल 3 Payment Option दिखने लगेगा,

- e-Walletsअगर आपके पास IRCTC, Mobikwik, jio money, ola money, paytm Wallet है तो आप इससे पेमेंट कारक Rail Ticket कोBOOK कर सकते है।
- BHIM/UPI, Net banking, Credit/Debit/Cash cards, other अगर आपके पास Virtual debit card , debit card, credit card, bhim UPI Application या फिर आप internet banking का उपयोग कर रहे है तो आपके लिए ये ऑप्शन काफी अच्छा है, हम भी खासकर इसे ही उपयोग करते है।
- Pay on Delivery यह ऑप्शन काफी अच्छा होने के साथ साथ महेंगे भी होते है, अगर आपके बैंक एकाउंट में पैसे नही है तो आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है कंपनी की तरफ से 14 दिन का छूट मिलता है पैसे चुकाने के लिए परंतु कंपनी इसके लिए अतिरिक्त चार्ज को वसूल करते है।
हम खासकर अपना Personal method 2. के बारे में बात करने वाले है जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने 7 Payment Gateway IRCTC iPay, PAYTM, MOBIKWIK, PAYU, RAZORPAY, PHONE PE, ICICI नज़र आने लगेगा आपको इसमे से किसी किसी 1 मे चिन्ह लगाकर नीचे आपको PAY के बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन दिखने लगेगा.

आप यहां पर अपने payment mod को चुन लीजिए अगर आपके पास DEBIT CARD/CREDIT CARD है तो आप DEBIT CARD/CREDIT CARD वाले ऑप्शन को चुन सकते है, यहां पर आप अपना Debit Card Number, Debit Card Exp Date, Debit Card CVV Code number and Debit Card owner name को डालने के बाद आप PROCEED TO PAY के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिलेगा।

आपको यहां पर OTP डालना है जो आपके Registre Mobile number पर आपके बैंक द्वारा भेजा गया है, OTP डालने के बाद SUBMIT के बटन पर क्लिक कर दीजिए, सबमिट हो जाने के बाद आपके बैंक एकाउंट के पैसे डिटेक्ट हो जाएंगे और आपका Online Confirm Train Ticket Booking हो जायेगा, Confirm Train Ticket Book हो जाने पर आपके द्वारा दिए Registered Email id पर E TRAIN TICKET भेज दिया जाता हैं साथ ही आपके मोबाइल नंबर भी आपका PNR Number sms के द्वारा भेज दिया जाता है। आप चाहे तो E TRAIN TICKET को प्रिंट आउट निकलवाकर अपने साथ ले जा सकते है यात्रा के दौरान।
इसे पढ़ें:- [BEST] Facebook Page से पैसे कैसे कमाए? Make Money From Facebook Pages IN 2019 – 2020.
यहां पर ध्यान देने की बात है कि आपके टिकट पर जो भी पता प्रिंट होगा वह आपके द्वारा IRCTC में Registration करने के वक्त दिए होंगे अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के लिए Rail Ticket को Book कर रहे है और उनका पता आपके Address से अलग है तो आप अपने प्रो-फाइल सेटिंग में जाकर Address को चेंज करने के बाद आप Rail Ticket Book कर सकते है।
आशा करता हूँ कि आपको अपने smartphone से Rail Reservation Ticket book करना आ गया होगा। आप हमें कमेंट करके बोलिए की आपको हमारे द्वारा दिए जानकारी कैसा लगा, अगर अच्छा लगे तो इसे आप अपने मित्रों के साथ Social media facebook पर एक बार अवश्य शेयर करे, यदि आपको Rail Reservation Ticket book करने से संबंधित कोई सवाल/प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट के जरिये पूछ सकते है,