नमस्कार दोस्तों Technical Etc Live की दुनिया मे आपका स्वागत है, आज के इस फ्रेश आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की आप कैसे अपने Mobile से YouTube Channel बना सकते हैं। (YouTube Channel Kaise Banaye) मात्र कुछ Steps को follow करके.
Mobile से YouTube Channel कैसे बनाएं? Mobile Se Youtube Channel Kaise Banaye? पूरी जानकारी हिंदी में.
Mobile से YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास एक Gmail id का होना अत्यंत ज़रूरी है, अगर आपके पास Gmail id है तो आप बड़े ही आसानी से अपना YouTube Channel बना सकते है मात्र कुछ Steps को Follow करके बिना किसी परेशानी के. आइये जानते है Mobile से YouTube Channel को कैसे बनाते पूरी प्रक्रिया के बारे में.
STEP 1.
यहां पर आप अपने Mobile Phone में YouTube Application को खोल लीजिए, YouTube Application खोलने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है। (यहां पर ध्यान देने की बात है की आप अपने YouTube Application को Latest Version में Update कर लीजिए)

STEP 2.
आपको यहां पर स्क्रीन के ऊपर एक आइकॉन देखने को मिल जाता है आप उस पर क्लिक कर दीजिए, (जैसा की हमने आपको फोटो में बताये है.) क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।

STEP 3.
आपको यहां पर कई सारे Options देखने को मिल जाते है उसमे से आपको Your Channel के बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है। यहां पर ध्यान देने की बात है की अगर आपने इससे पहले कोई भी YouTube Channel इस Gmail ID से बना रखे है तो आपको Direct आपके YouTube Channel पर भेज दिया जाता है.

STEP 4.
यहाँ पर आपके सामने आपके Gmail ID से जुड़े Name देखने को मिल जाता है आप इसे हटाकर अपने इच्छानुसार अपने यूट्यूब चैनल के नाम को डालकर CREATE CHANNEL के बटन पर क्लिक कर दीजिए, CREATE CHANNEL के बटन पर क्लिक करते ही आपका YouTube Channel बनकर तैयार हो जाता है और आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

इसे पढ़ें:- घर बैठे यूट्यूब से पैसा कमाने के 7 तरीके,पूरी जानकारी हिंदी में.
Mobile से YouTube Channel Name and Description कैसे Change करें. how to change youtube channel name and description.
जी हां दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम चेंज कर सकते है अपने स्मार्टफोन से मात्र 1 मिनट में, अपने YouTube Channel Name Change करने के लिए आपको अपने YouTube Channel के Dashboard में आना होगा, YouTube Channel के Dashboard में आने के बाद आपको Setting के Icon पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

How to Change YouTube Channel Name in Hindi.
आपको यहाँ पर आपके YouTube Channel Name के आगे एक पेंसिल का आइकॉन देखने को मिल जाता है, उस पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप स्क्रीन आता है आपको यहां पर अपने Old YouTube Channel Name को हटाकर New YouTube Channel Name को डालकर OK के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपका YouTube Channel Name Change हो जाता है बिना किसी परेशानी के.
How to Change YouTube Channel Description in Hindi.
आपको इसी स्क्रीन पर Add a Description के आगे एक पेंसिल का आइकॉन देखने को मिल जाता है, उस पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप स्क्रीन आता है आपको यहां पर अपने यूट्यूब चैनल के बारे में लिख सकते है, यहां पर ध्यान देने की बात है की जो भी चीज़ लिखते है अपने चैनल के Description में वो सभी आपके YouTube Channel के About Section में देखने को मिल जाता है.
Mobile से YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करे? How to Upload Video in Youtube From Mobile.
आपके YouTube Channel के होम स्क्रीन पर ही आपको वीडियो कैमरा का लोगो देखने को मिल जाता है, आप उस पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपसे कुछ परमिशन माँगा जाता है आप उसे Allow कर दीजिए, Allow करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देते है. RECORD, GO LIVE and GALLERY VIDEOS.
RECORD:- RECORD के बटन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन से Video को Record करके अपने यूट्यूब चैनल अपलोड कर सकते है.
GO LIVE:- GO LIVE के बटन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपने यूट्यूब चैनल पर LIVE आ सकते है अपने सब्सक्राइबर के बिच.
GALLERY VIDEOS:- आपको यहां नीचे में आपके स्मार्टफोन में Save Videos दिखाई देते हैं आप जिस भी वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

आपको यहां पर अपने वीडियो का टाइटल (नाम) डालना है उसके बाद नीचे में वीडियो का डिस्क्रिप्शन डालना है उसके बाद आप चाहे तो नीचे में अपना लोकेशन डाल सकते हैं. आपको ऊपर में एक तीर का चिन्ह देखने को मिलता है, आप उस पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपका वीडियो अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगा जो कि 0 से 100% तक जाता है. 100% कंप्लीट होने के बाद आपका वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर सक्सेसफुली अपलोड हो जाता है बिना किसी परेशानी के.
इसे पढ़ें:- [BEST] Facebook Page से पैसा कमाने की पूरी जानकारी हिंदी में.
YouTube Channel Logo कैसे Change करें, How to Change YouTube Channel Logo in Hindi.
2019 में यूट्यूब में काफी सारे अपडेट आए हैं इसी कारण से यूट्यूब चैनल का लोगो मोबाइल से चेंज करने का सेटिंग में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिला है. अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल का लोगो बदलने के लिए आपको Manage Your Google Account के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा, जो कि आपको फोटो संख्या 2 में देखने को मिला है. Manage Your Google Account के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

आप यहां पर Personal info के बटन पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद आप Camera Icon पर क्लिक करके अपने गैलरी से कोई भी इमेज को अपलोड कर सकते हैं यहां पर ध्यान देने की बात है कि लोगों का साइज 512 * 512 होना जरूरी है ऐसे करके आप अपने Youtube Channel का लोगो अपलोड कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के.
इसे भी पढ़ें:- Amazon Affiliate Program से पैसा कैसे कमायें घर बैठे ऑनलाइन ?
अगर आप ये सभी जानकारी वीडियो की मदद से जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बोल सकते हैं, हम आपके लिए एक वीडियो बनाकर Technical Etc Live Youtube Channel पर अपलोड कर देंगे.
दोस्तों आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही Mobile से YouTube Channel बनाने से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comments करके पूछ सकते है।