How to Link Pan Card to Aadhar Card in HINDI:- Hi Friends स्वागत है आपका Technical Etc Live के इस फ्रेश आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप कैसे Pan Card Aadhar Card Se Link कर सकते है घर बैठे बिना किसी परेशानी के।
Important Note for Link Pan Card to Aadhar Card in Hindi
यहां पर ध्यान देने की बात है कि यदि आप अपना PAN CARD अपने Aadhaar Card की मदद से बनवाये (बनाये) है तो ऐसे में आपको Pan Card Aadhar Card Se Link करने की जरूरत नही है क्योकि आपका Aadhaar Data Income tax department के पास Pan Card बनाते समय ही चला जाता है तो ऐसे में आपको Pan Card Aadhar Card Se Link करने की जरूरत नही पड़ता।
यदि आप Pan Card बनाते समय Aadhaar Card के अलावा कोई और docoument (दस्तावेज) दिये है तो ऐसे में आपको अपने Pan Card Aadhar Card Se Link करने की जरूरत पड़ता है। आइये जानते है Pan Card and Aadhar Card Link करने के 3 बेहतरीन तरीको के बारे में ।
How to Link Pan Card to Aadhar Card Online in Hindi
Pan Card and Aadhar Card Link करना काफी आसान है Online Pan Card and Aadhar Card Link करने के लिये आप income tax of india की Official Website Visit करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां स्क्रीन के left side में काफी सारा ऑप्शन्स देखने को मिल जाता है आपको यहां Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर अपना Pan number, aadhaar number and aadhaar name डालने के बाद नीचे में I have only year of barth in aadhaar card का ऑप्शन देखने को मिलता है यहां पर धयान देने की बात है कि यदि आपके आधार कार्ड पर आपका जन्म तारीख का सिर्फ वर्ष ही दिया है तो आप इस ऑप्शन पे टिक लगाये अन्यथा छोड़ दे उसके बाद नीचे I agree के ऑप्शन पर टिक करने के बाद आप नीचे में Captcha Code डालकर Link Aadhaar के बटन पर क्लिक करने के बाद 24 से 48 घंटे के भीतर आपका PAN CARD and AADHAR CARD LINK हो जाता है।
यहां पर ध्यान देने की बात है कि आपका Pan Card and Aadhaar Card Details एक सामान होगा तो ही आपका Pan Card and Aadhaar Card आपस मे link होगा।
How to Link Pan Card to Aadhar Card by SMS
आप अपने Pan Card and Aadhar Card को SMS के माध्यम से Link करने के लिए, आप अपने aadhaar card से जुड़े नंबर से sms बॉक्स में जाकर UIDPAN टाइप कीजिये इसके बाद स्पेस देकर अपना 12 अंको का Aadhaar Card Number टाइप कीजिये इसके बाद स्पेस देकर अपना 10 डिजिट का PAN Card Number टाइप कीजिए, इसके बाद आप इसे 567678 या 56161 पर भेज दीजिये।
SMS भेजने के बाद आपका Pan Card and Aadhaar Card Detail एक सामान रहेगा तो आपका Pan and Aadhaar 24 से 48 घंटो के भीतर लिंक हो जायेगा बिना किसी परेशानी के।
How to Link Pan Card with Aadhar Card Offline
आप Offline माध्यम से भी Pan Card and Aadhaar Card को आपस मे लिंक करा सकते है। आप अपने नजदीकी Pan/Aadhaar Center पर जाकर आप अपने Pan Card and Aadhaar Card Link करने के लिये फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है जिसके लिए आपसे कुछ चार्ज भी वसूला जाता है।
यहां पर ध्यान देने की बात है कि आपके Pan Card and Aadhaar Card दोनों में जानकारियां अलग अलग है तो आपको पहले अपने Pan Card/Aadhaar Card को सुधार करवाने के बाद ही आपका Pan Card and Aadhaar Card आपस मे लिंक हो पाता है।
इसे पढ़े:- इन 5 तरीके से sbi atm card block करें.
इसे पढ़े:- इस तरीके से hdfc whatsapp banking चालू करें.
इसे पढ़े:- ऐसे चालू होता है icici whatsapp banking.
इसे पढ़े:- काफी आसान है idfc first bank का whatsapp banking चालू करना.
इसे पढ़े:- इस तरह track करे hdfc bank का credit card.
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही How to Link Pan Card to Aadhar Card से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।