How to activate idfc first bank whatsapp banking को लेकर आपके मन मे भी सवाल रहता है तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े क्योकि हम आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है कि आप कैसे मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Idfc first Bank का Whatsapp Banking इस्तेमाल कर सकते है साथ ही जानेंगे Whatsapp Banking के सभी Features के बारे में।
How To Register Idfc first bank whatsapp banking
Idfc first bank का whatsapp banking Registration करना सबसे आसान काम है, आप अपने Idfc First Bank Account में Register Mobile Number से Idfc Whatsapp Banking Number 9555555555 पर Call कर दीजिए, Call करने के बाद आपके Whatsapp Chat list में Idfc bank का Section Add हो जायेगा साथ ही Idfc bank की तरफ से कुछ इस तरह का Message देखने को मिल जाता है।

यहां पर ध्यान देने की बात है कि आपके Same Number से Active Whatsapp Account होना ज़रूरी है।
Idfc first bank WhatsApp number
9555555555
Idfc first bank customer care number
1800 419 4332
Idfc First Bank Whatsapp Banking Features
Idfc WhatsApp banking को फिलहाल दो Category में बाटा गया है, 1. Bank Account Related 2. Loan Related Services
Idfc Bank Account Related
इस Services के अंतर्गत आपको फिलहाल 5 Services को उपलब्ध कराया गया है कुछ इस तरह से।
1 for balance enquiry
2 for last five transactions
3 to make a cheque book request
4 to make a stop cheque request
5 to block a debit card
Loan Related Services
इस Services के अंतर्गत भी आपको फिलहाल 5 Services को उपलब्ध कराया गया है कुछ इस तरह से।
1 for loan and emi Details
2 for easy Buy Card Details
3 for emi payment option
4 for statement of account
5 for Repayment Schedule
आप जो भी Category में जाना चाहते है उस category में 1 या 2 का रीप्ले करके जा सकते है आप अपने Category में जाने के बाद जिस भी Services का उपयोग करना चाहते है उसके सामने का अंक डालकर रीप्ले करके उस services का लाभ उठा सकते है।
यदि किसी कारणवश आप किसी अमान्य option का चुनाव कर लेते है तो आप ऐसे में # का रिप्ले करके मेन मेनू में जा सकते है। साथ ही ध्यान देने की बात है कि अगर आप अपने WhatsApp से बाहर निकल जाते है तो आपको फिर से Banking services का लाभ लेने के लिये Hi लिखकर रीप्ले करना पड़ेगा, Hi लिखकर रिप्ले करने के बाद आपके सामने फिर से मेन मेनू आ जाता है उसके बाद फिर से आप अपने अनुकूल बैंकिंग सर्विसेज का लाभ उठा सकते है बिना किसी परेशानी के।
इसे भी पढ़ें:- Facebook से पैसा कमाने के 7 बेहतरीन तरीके.
इसे पढ़ें:- मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाना सीखे मात्र 5 मिनट में.
इसे पढ़ें:- घर बैठे YouTube से पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके.
इसे पढ़ें:- SBI ATM Card को Block कैसे करे ?
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही IDFC First Bank WhatsApp Banking से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।