Best ways to hide post tags in WordPress:- Hi Friends, Technical Etc Live के इस Fresh Article में आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि आप मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने WordPress Post Tags Hide कर सकते है।
जब भी आप और हम कोई भी WordPress Blog Post लिखते है तब हमलोग उस Post Related KeyWords को अपने Blog Post के Tags में डालते है तो यह Tag आपके Post के ऊपर या फिर नीचे देखने को मिल जाता है। ऐसे में अगर आप अपने WordPress Blog Post में 2 या 3 Tags को डालते है तो इससे आपके Blog Post का Layout पर कोई ज्यादा असर नही पड़ता है।
बहुत New Blogger ऐसे होते है जो काफी सारे Tags को एक ही Blogs Post में डाल देते है जिसके कारण Blog Post का Layout खराब दिखने लगता है साथ ही User Experience भी अच्छा नही रहता है आपके Blogs Post पर अब ऐसे में आपके पास एक ही रास्ता रहता है कि आप अपने WordPress Blog Post Tags Hide कर दे।
Best 3 Easy Ways to Hide Post Tags in WordPress in Hindi.
Method 1: Hide tags using your theme settings
यहां पर ध्यान देने की बात है की बहुत सारे ऐसे Free and Paid WordPress Themes होते है जिसमें By Default Post Tags Show and Hide करने का Options मौजूद रहता है आप अपने Theme Panel में जाकर Singal Post Setting में जाकर अपने Blog Post Tag Show and Hide कर सकते है बिना किसी coding के।
Method 2: Hide WordPress post tags using WordPress plugin
आप अपने WordPress blog/website के Plugin Section में जाकर SiteOrigin CSS Plugin Install करके Active कर दीजिए, Plugin Activate करने के बाद आपको Appearance वाले section में आपको custom CSS का option देखने को मिल जाता है उस पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद यहां पर CSS CODE को डालकर SAVE CSS के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके WordPress blog post tags hide हो जाता है। (CSS code method 3 से copy कर लीजिए)
Method 3: Hide tags in WordPress Posts Without Plugins Full Guide with Images in Hindi
WordPress post tags hide करने के लिए सबसे सरल और आसान तरीका Additional CSS Code है आप CSS Code की मदद से अपने WordPress Blog Post Tags Hide कर सकते है बिना कोई WordPress Plugin Use किए बिना,
आप अपने WordPress Blog / WordPress Website में Login कर लीजिए, Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर Appearance के बटन पर Click करने के बाद Customize के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का Interface देखने को मिल जाता है.
आपको यहां पर अपने Themes के अनुसार Additional CSS का Options ऊपर या नीचे देखने को मिल जाता है आप उसपर Click कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
Post Tags Hide CSS Code
#content .post .article-content .below-entry-meta .tag-links { display: none; }
आप यहां पर Blog Post Tags Hide करने के लिए CSS Code को डाल कर Publish के बटन पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके Blog Post Tags Hide हो जाता है, यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर कोई भी CSS code पहले से डाला हुआ है तो आप उस code को छेड़ छाड़ नही करें।
My Opinion on Hiding WordPress Post Tags
Post Tags Hide करने के लिए CSS CODE सबसे सरल और सबसे बेहतरीन तरीका है जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने post tags hide कर सकते है।
Also Read.
WordPress Install कैसे करे Web Server में.
Godaddy से Domain कैसे खरीदें 99 रुपये में.
Hostripples से Web Hosting कैसे खरीदें कम प्राइस में.
Free Web Push Notification कैसे भेजते है WordPress Blog/Website में.
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, यदि जानकारी अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर एक बार ज़रूर शेयर करे, साथ ही आपके मन मे Tags Hide करने से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।