How To Download Aadhar Card Without OTP Using Face Authentication in Hindi :- Hi Friends स्वागत है आपका Technical Etc Live के इस फ्रेश आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप कैसे मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके E Aadhar Card Download कर सकते है अपना चेहरा दिखा कर घर बैठे बिना किसी परेशानी के ।
यदि आपका Aadhar Card खो गया है और उसमे आपका Mobile Number Register नही है या फिर आपके Aadhar Card में Register Mobile Number खो गया है तो भी आप अपना चेहरा दिखाकर e Aadhar card download कर सकते है बिना किसी परेशानी के ।
E Aadhar Card Download करने के लिये uidai की Official Website https://uidai.gov.in/ पर visit करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इन तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
यहां पर ध्यान देने की बात है कि आप जितनी बार uidai की official website पर e aadhar card download करने के लिए जाते है उतनी बार आपको अलग अलग तरह का स्क्रीन देखने को मिल सकता है। जैसा कि ऊपर के इमेज में दिखाया गया है। यदि आपको 2 and 3 नम्बर वाला स्क्रीन की तरह स्क्रीन देखने को नही मिलता है तो आप पेज को 2-3 बार Refresh करके देखिए फिर भी नही होता है तो आप नीचे का option फॉलो कीजिए।
How To Download Aadhar Card Without Mobile Number
यदि आपको uidai की official website पर जाने के बाद e aadhar card download करने के लिये Face Auth का ऑप्शन नही मिलता है तो आप इस लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
यहां पर ध्यान देने की बाद है कि server busy होने के कारण यह लिंक ज्यादातर खुलता नही है और आपके सामने कुछ इस तरह का त्रुटि देखने को मिलता है।
तो आप बाद में ट्राय करके देखते रहिये यह लिंक खुल जाता है. जब हम भी e aadhar card download करना चाहते थे Face authentication के माध्यम से तो हमे भी काफी परेसानी का सामना करने के बाद यह लिंक खुला था। आप कोशिश कीजिए कि आप इस लिंक को सुबह या फिर देर रात में Open करने पर यह लिंक बड़े ही आसानी से खुल जाता है।
How To Download Aadhar Card Without OTP Using Face Authentication
Aadhar Card Download by Face Authentication Link https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर adhaar Number, Enrolment ID (EID) or Virtual ID (VID) को डाल दीजिए साथ ही नीचे में I want a masked Aadhaar? का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा यदि आप इस Option में चिन्ह लगाते है तो आपके Aadhar Number के अंतिम चार अंक ही देखने को मिलता है आपके Aadhar Card पर साथ ही आपके Aadhar Card पर 16 अंको का vertual id भी दिया रहता है। हमारी माने तो इस ऑप्शन मे चिन्ह नही लगाये। उसके बाद आप captcha कोड डालकर Face Auth के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहा कुछ इस तरह की जानकारियां देखने को मिल जाता है।
1. कृपया सुनिश्चित करें कि आप सही प्रकाश व्यवस्था में हैं।
2. कृपया अपने चेहरे पर आसानी से स्कैन करने के लिए रुकें।
3. कृपया अपने डिवाइस के कैमरे का उपयोग करने के लिए ब्राउज़र को अनुमति दें।
OK के बटन पर क्लिक करने के बाद Browser आपसे कैमरा का परमिशन मांगेगा उसे Allow करने के बाद आपके mobile/Laptop का camera चालू हो जाता है ।
अब आप अपने चेहरे को कैमरा के सामने रखे, चेहरा स्कैन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
यहां पर आपके सामने सर्वे फॉर्म खुल जाता है आप यहां अपने अनुकूल सर्वे फॉर्म में चिन्ह लगाने के बाद Verify and Download के बटन पर क्लिक करने के बाद e aadhar card download हो जाता है।
Aadhar Card Password in Hindi | Aadhar Card Password Kya Hota Hai
Uidai ने 2017 के बाद Aadhar card का Security काफी Strong कर दिया है, 2017 पहले 6 अंको का Area PIN Code को E Aadhar Card Password के रूप में use किया जाता था, लेकिन अब Aadhar card की Security को देखते हुए इसके password में काफी बदलाव हो चुका है।
अब किसी भी e aadhar card pdf open करने के लिए यूजर को अपने नाम के पहले 3-4 अक्षर अंग्रेजी के बड़े और जन्म का वर्ष बिना किसी स्पेस के डालने के बाद e aadhar card pdf open हो जाता है।
उदाहरण 1.
यदि किसी व्यक्ति का नाम Sanjit Kumar है और उसका जन्मदिन 10-01-1990 है, तो ऐसे में उसका E Aadhar Card Password होगा SANJ1990 इसमें से पहला 4 Digit नाम के पहले 4 Word होंगे और अंतिम 4 Digit जन्म के साल का होगा बिना किसी स्पेस का।
उदाहरण 2.
यदि किसी व्यक्ति का नाम Raj Kumar है और उसका जन्मदिन 10-01-1980 है, तो ऐसे में उसका E Aadhar Card Password होगा RAJK1980 इसमें से पहला 3 Digit नाम के पहले और 1 Digit Surname का पहला Word होगा और अंतिम 4 Digit जन्म के साल का होगा बिना किसी स्पेस का।
उदाहरण 3.
यदि किसी व्यक्ति का नाम W. Kumar है और उसका जन्मदिन 11-01-1987 है तो ऐसे में उसका E Aadhar Card Password होगा W.KU1987 इसमें 2 Digit नाम से होगा (Wऔर .(Dot)) और 2 Digit Surname से होगा. और अंतिम 4 Digit जन्म के साल का होगा बिना किसी स्पेस का।
उदाहरण 4.
यदि किसी व्यक्ति का नाम सिर्फ Raj है और ना ही कोई और सरनेम है और जन्मदिन 12-09-2001 है तो इस Case में E Aadhar Card Password 7 Digit का हो जायेगा RAJ2001 इसमें से पहला 3 Digit नाम के पहले और अंतिम 4 Digit जन्म के साल का होगा बिना किसी स्पेस का।
इसे पढ़े:- इन 5 तरीके से sbi atm card block करें.
इसे पढ़े:- इस तरीके से hdfc whatsapp banking चालू करें.
इसे पढ़े:- ऐसे चालू होता है icici whatsapp banking.
इसे पढ़े:- काफी आसान है idfc first bank का whatsapp banking चालू करना.
इसे पढ़े:- ऐसे लिंक होता है Pan Card and Aadhaar Card.
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही How To Download Aadhar Card Without OTP से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।