How To Block Sbi Atm Card को लेकर आपके मन मे भी काफी सारे सवाल उठ रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिये काफी उपयोगी साबित होने वाला है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे अपने खोये हुए SBI ATM CARD BLOCK कर सकते है मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ।
वैसे देखा जाए तो SBI ATM CARD BLOCK करने के कई सारे विकल्प आज के आधुनिक युग मे मौजूद है, आइये जानते है SBI ATM CARD BLOCK करने के 4 से 5 बेहतरीन तरीके के बारे में।
How to block sbi atm card offline ?
देखा जाए तो Offline Sbi Atm Card Block करने के लिए काफी जटिल प्रक्रिया है क्योकि Offline ATM Block करने के लिए आपको अपने Home Branch में जाकर अपने ATM CARD को खोने से संबंधित एक आवेदन देने के तुरंत बाद आपका SBI ATM CARD BLOCK कर दिया जाता है।
यदि आपके SBI BANK ACCOUNT में कोई भी Mobile Number Registered नही है तो ही आप इस प्रक्रिया को अपना कर अपने SBI ATM CARD BLOCK करा सकते है देखा जाये तो यह काफी पुरानी प्रक्रिया है ।
How to block sbi atm card using sms
जी हां दोस्तों अगर आपके SBI BANK ACCOUNT में Mobile Number Link है तो आप मात्र एक SMS करके अपने खोये हुए SBI ATM CARD BLOCK कर सकते है बिना किसी परेशानी के, SBI DEBIT CARD BLOCK करने के लिये आप अपने Mobile के Message Box में जाकर टाइप कीजिए BLOCK उसके बाद एक खाली (space) जगह के बाद अपने ATM CARD का आखरी 4 नंबर को डालकर, 567676 पर भेजने के बाद आपका SBI ATM CARD BLOCK हो जायेगा, जिसका Confirmation Message आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया जाता है, SMS के माध्यम से SBI ATM CARD BLOCK करना काफी सरल और आसान है।
Example :- BLOCK 1234 Send To 567676
How to block sbi atm card by phone call
यदि आपके पास आपका Sbi Bank Account में Registered Mobile Number नही है तो आप ऐसे में SBI के Toll free number पर कॉल करके अपने कुछ जानकारियां साझा करके अपने SBI ATM CARD BLOCK करने का अनुरोध डाल सकते है अनुरोध डालने के तुरंत बाद आपका ATM CARD BLOCK कर देता है जिसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है। Sbi atm card block number 1800 425 3800, 1800 11 2211 and 080-26599990. Toll free numbers are accessible from all landlines and mobile phones in the country
यहां पर ध्यान देने की बात है कि कई बार IVR में बैंक के द्वारा थोड़ा बहुत परिवर्तन किया जाता है इसलिए कोई भी विकल्प का चुनाव करने से पहले ध्यान पूर्वक सुने।
How to block sbi atm card by yono
यदि आप SBI YONO APPLICATION का उपयोग करते है तो आप इस Application की मदद से भी अपने SBI ATM CARD BLOCK कर सकते है इसके लिए आपको sbi yono app में Login करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल कीजिए, स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर Service Request के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर Block Atm / Debit Card के बटन पर क्लिक कर दीजिए, Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर अपने SBI Internet Banking का Profile Password डालकर NEXT के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता हैं।
आप यहां पर Block Card के Option पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता हैं।
आपको यहां पर दो Option दिखाई देते है 1. Temporary, 2. Permanent यदि आप Temporary का चुनाव करके अपने Atm Card Block करते है तो आप इस ATM Card को अपने Home Branch जाकर फिर से ACTIVATE करा सकते है।
यदि आप Permanent का चुनाव करके अपने SBI ATM CARD BLOCK करते है तो यह ATM CARD पूर्ण रूप से बंद हो जाता है जिसे दुबारा Unblock (चालू) नही किया जा सकता है।
यहां पर आप अपने इच्छा अनुकूल कोई भी विकल्प का चुनाव करके NEXT के बटन पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको इस स्क्रीन पर DEBIT CARD BLOCK होने से संबंधित कुछ जानकारियां दिया रहता है आप Confirm के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर OTP डालकर Submit कर दीजिए, (OTP आपके रजिस्टर मोबाइल पर भेज दिया जाता है) Submit करने के बाद आपका ATM CARD BLOCK कर दिया जाता है जिसका सूचना SMS के द्वारा आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया जाता है।
How to block sbi atm card using sbi anywhere app
जी हां दोस्तो जैसा कि आपलोग जानते होंगे कि पहले State bank of india का Sbi Anywhere नाम से एप्लीकेशन चलता था जिसे आज के दौर में इसका नाम बदलकर Yono Lite Sbi कर दिया गया है, आप अपने SBI DEBIT CARD BLOCK कर सकते है इस APPLICATION की मदद से, आइये जानते है SBI DEBIT CARD BLOCK करने के बेहतरीन प्रक्रिया के बारे में।
सबसे पहले आप Yono lite sbi application में अपने Internet banking के user id and password की मदद से लॉगिन कर लीजिये, लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां Service के option पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां सबसे ऊपर में ही Debit card hotlisting का ऑप्शन देखने को मिल जाता है आप उस पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने की मिल जाता है।
आप यहां ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करके अपने Account Number को चुनने के बाद एक नई ड्राप डाउन मेनू आएगा आप उस पर क्लिक करके अपने Atm Card को चुन लीजिये जिसे आप बंद करना चाहते है।
Card Select करने के बाद आपके सामने फिर से एक ड्राप डाउन मेनू खुल जाता है आप यहां से Card block करने का कोई एक कारण चुन सकते है, आप चाहे तो Remarks को खाली छोड़ कर Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां Confirm के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर आपके खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ONE TIME PASSWORD (OTP) जाता है जिसे डालकर आप Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका SBI DEBIT CART BLOCK हो जाता है जिसकी सूचना SMS के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
How to block sbi debit card through net banking
जी हां दोस्तो जैसा कि देखा जाए तो Yono Lite Sbi और Sbi internet banking की मदद से Sbi debit card block करने की प्रक्रिया काफी हद तक एक समान देखने को मिलता है, आइए जानते है Sbi Internet banking की मदद से खोये हुए ATM CARD को कैसे BLOCK करते है।
SBI ATM CARD BLOCK करने के लिए आप किसी भी Web Browser में Onlinesbi.com पर जाकर आप अपने user id and password की मदद से Login कर लीजिए, लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां स्क्रीन के टॉप बार मे e-Services का ऑप्शन देखने को मिल जाता है उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाता है उसके बाद आप ATM Card Services के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां Block ATM Card के Option पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां पर अपने Account Number पे चिन्ह लगाकर Continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए, Continue के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आप यहां अपने ATM CARD NUMBER के आगे चिन्ह लगाने के बाद ATM CARD BLOCK करने का कोई एक Reason को चुनकर Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने के कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर आपके Atm Card का Status देखने को मिलता है आप यहां Confirm के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर SBI ATM CARD BLOCK करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देते है। 1. Using One Time Password (OTP) 2. Using Profile Password
Using One Time Password (OTP)
यदि आपके पास Registered mobile number है तो आप पहले ऑप्शन पर टिक कीजिए, पहले ऑप्शन पर टिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) भेज दिया जाता है उसे डालकर Submit करने के बाद आपका Sbi Atm Card Block हो जाता है, जिसका सूचना आपको sms के द्वारा भेज दिया जाता है
Using Profile Password
यदि आपके पास आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर नही है या फिर आप चाहते है कि बिना otp के atm card block करना तो आप दूसरे ऑप्शन का चुनाव कर सकते है, दूसरे ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक छोटा का स्क्रीन पॉपअप होता है जिसमे आप अपने प्रोफाइल पासवर्ड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका ATM/DEBIT CARD BLOCK हो जाता है, जिसका सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा भेज दिया जाता है।
FAQs
How to unblock sbi Atm card
वैसे देखा जाए तो SBI ATM CARD BLOCK होने पर Activate नही होता है, यदि आप SBI YONO की मदद से अपने Atm Card block करते है तो आपको वहा पर दो option देखने को मिलते है, Temporary and Permanent यदि आप Temporary का Option का चुनाव करके अपने ATM CARD BLOCK करते है तो आप एक आवेदन अपने ब्रांच में डालकर BLOCK ATM CARD को दुबारा UNBKOCK (चालू) करवाया जा सकता है।
Permanent का ऑप्शन का चुनाव करके अपने ATM CARD BLOCK करते है तो आप इस ATM CARD को दुबारा UNBKOCK (चालू) नही करवा सकते है।
ध्यान रहे कि SBI YONO में ही एक मात्र Temporary Atm Card Block करने का Option मौजूद है इसके अलावा आप किसी और माध्यम से अपने SBI ATM CARD BLOCK करते है तो आपका SBI ATM CARD UNBLOCK दुबारा नही हो पायेगा ।
इसे भी पढ़ें:- Facebook से पैसा कमाने के 7 बेहतरीन तरीके.
इसे पढ़ें:- मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाना सीखे मात्र 5 मिनट में.
इसे पढ़ें:- घर बैठे YouTube से पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके.
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही How to Block Sbi Atm Card से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।