How to Activate Icici Bank Whatsapp Banking को लेकर आपके मन मे भी कोई सवाल उठ रहा है और आप वर्तमान में ICICI BANK के ग्राहक है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिए, क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है ICICI Whatsapp Banking Registration के बारे में।
आइए जानते हैं आप कैसे मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ICICI Bank Account पे Whatsapp Banking Active कर सकते है ! ध्यान रहे कि Icici Bank Whatsapp Banking Activate करने से पहले आपके पास Bank में दिए Mobile Number से Whatsapp Activate होना ज़रूरी है।
How to Activate Icici Bank Whatsapp Banking Service
यहां पर Icici Bank में Whatsapp Banking Activate करने की प्रक्रिया Other Bank से थोड़ा अलग है, आपको ICICI Whatsapp Banking Activate करने के लिए आपको ICICI Whatsapp Banking Number 9542000030 पर कॉल करने के बाद Call Automatic Disconnected हो जाता है और आपको ICICI Bank की तरफ से कुछ इस तरह Message Received होता है ।
इस Message में ICICI Whatsapp Banking Subscription के बारे में दिया रहता है साथ ही एक Whatsapp Banking link भी दिया रहता है कुछ इस तरीके से wa.me/918640086400 आप चाहे तो इस नंबर को अपने फ़ोन में सेव करके, इस नंबर पर Hi लिखकर भेजे, Hi लिखकर मैसेज करने के बाद Icici Bank की तरफ से कुछ इस तरह का message देखने को मिलता है।
Icici Bank Whatsapp Banking Features
Banking Services में फिलहाल अभी कुल 3 Services को जोड़ा गया है ।
1. Balance Enquiry
2. Mini Statement
3. Credit Card Limit
आप जो Services का लाभ लेना चाहते है उसके सामने के अंक को डालकर रीप्ले करने के बाद आपको उसकी जानकारी मिल जाता है ।
Block/Unblock My Card वाले ऑप्शन में आप अपने खाते से जुड़े Card को Permanently / Temporary Block कर सकते है यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर आप अपने card block करना चाहते है तो आपको यहां Permanently / Temporary लिखकर रीप्ले करना पड़ेगा तो ही आपका atm card block होगा, यहां पर एक और ध्यान देने की बात है कि यदि आप अपने Card Temporary Block करते है तो आप उस Card को फिर से Unblock कर सकते है।
Instant Lons Exclusively for You इस ऑप्शन की मदद से आप ये जान पाते है कि आपके Icici Bank Account पे कोई Pre Approved Offer है या नही !
Open Insta Save Account इस ऑप्शन की मदद से आप अपने Aadhar and Pan Card की मदद से घर बैठे ICICI Bank में Account खोल सकते है, हमने Insta Save Account घर बैठे खोले थे और मुझे 10 दिन के अंदर मेरे घर पर डाक के माध्यम से ATM CARD भी मिल गया।
Offers Around Me इस ऑप्शन के माध्यम से Dining, Shopping संबंधित Offer देख सकते है ।
Other Services के माध्यम से आपको Icici Bank से भेजे गए Product को Track करने के साथ साथ अपने आसपास के ATM, Branch के साथ Interest Rate का भी पता लगा सकते है।
Newspapers & Magazine वाले Option के माध्यम से आप अपने मोबाइल पर Newspapers & Magazine देख और पढ़ सकते है hindi and english भाषा मे।
EMI Moratorium के माध्यम से आप मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने किसी भी प्रकार के (Credit Card,Home Loan, Personal Loan Etc.) loan को कुछ महीनों के लिये बंद कर सकते है इसके लिए आपसे bank अच्छा खासा charge भी वसूल करता है।
Find Near By Store इस option की मदद से आप अपने आसपास के store के बारे में पता जर सकते है।
FAQs
ICICI whatsapp banking charges
ICICI Bank Whatsapp Banking के लिए अलग से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है और यह बिलकुल फ्री है, आप इसे फ्री में उपयोग कर सकते है बिना किसी परेशानी के.
ICICI whatsapp banking number
8640086400
ICICI whatsapp banking working hours
ICICI offers 24/7 x 365 days banking services
ICICI whatsapp banking helpline number
All India : 1860 120 7777 Any query
How to deactivate icici bank whatsapp banking service
Please go to your smartphone message box and type OPTOUT and send 9542000030 and stop this services
इसे भी पढ़ें:- Facebook से पैसा कमाने के 7 बेहतरीन तरीके.
इसे पढ़ें:- मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाना सीखे मात्र 5 मिनट में.
इसे पढ़ें:- घर बैठे YouTube से पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके.
इसे पढ़ें:- SBI ATM Card को Block कैसे करे ?
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही ICICI Bank WhatsApp Banking से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।