Hi friends Technical Etc Live के इस फ्रेश आर्टिकल में आपका स्वागत है, आज हम बात करने वाले है की Flipkart kya hai and Flipkart Par Account Kaise Banaye अपने मोबाइल से घर बैठे, आइए जानते हैं Flipkart kya hai? And Flipkart Par Account Kaise Banate हैं पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक एक बार जरूर पढ़ें.
What is Flipkart? Flipkart Kya Hai? फ्लिपकार्ट क्या है?
- What is Flipkart? Flipkart Kya Hai? फ्लिपकार्ट क्या है?
- Flipkart Established? Flipkart कंपनी कब और कैसे शुरू हुआ?
- Flipkart Founder
- Flipkart Headquarter Address Email And Phone Number
- Flipkart helpline number And Flipkart helpline Email id
- How To Create a Flipkart Account, Flipkart Par Account Kaise Banaye
- How to Change Name, Gender And Email Id On Flipkart Account
- How to Saved Debit And Credit Card in Flipkart Account
- How to change delivery and billing address on Flipkart
जैसा कि आपसभी लोग शायद जानते ही होंगे की Flipkart.com भारत मे सबसे अधिक Popular E-Commerce Company है जहाँ से आप अपने ज़िन्दगी से जुड़े ज्यादातर उपयोगी समान को घर बैठे Online खरीद सकते है बिना किसी परेशानी के।
Flipkart Established? Flipkart कंपनी कब और कैसे शुरू हुआ?
[ Flipkart kya hai ] Flipkart company की स्थापना October 2007 में हुआ था. यह कंपनी अपने शुरुआती दौर में Online Book Sell किया करता था. जिसे आगे चलकर काफी ज्यादा मुनाफा हुआ और यह धीरे-धीरे E-Commerce company का रूप ले लिया जहां से लोग अब अपने दैनिक जीवन में यूज होने वाले ज्यादातर समान को घर बैठे खरीद सकते हैं बिना किसी परेशानी के. Flipkart भारत में मात्र एक ऐसा कंपनी था जो Cash on Delivery सामान को अपने ग्राहकों तक उस समय में पहुंचाता था .
Flipkart Founder
Flipkart के संस्थापक Binny Bansal and Sachin Bansal है, खास बात यह है कि यह दोनों मित्र पहले Amazon Company में काम किया करते थे और वहीं से इनको अपना E-Commerce company start करने का आइडिया मिला.
Flipkart Headquarter Address Email And Phone Number
Flipkart Internet Private Limited Vaishnavi Summit, No 6/B, 7th Main, 80 Feet Road, 3rd Block, Koramangala, Bangalore – 560034 India
Email id:- business@flipkart.com
Head Office:- 0124-6150000
Flipkart helpline number And Flipkart helpline Email id
Flipkart ने अपने ग्राहकों के लिए अपना एक Toll-Free Number 1800 208 9898 जारी किया आप इस नंबर पर कॉल करके Flipkart से अपने प्रोडक्ट या कोई और अन्य Flipkart संबंधित जानकारी ले सकते हैं. आप चाहें तो Email करके भी इनसे संपर्क कर सकते हैं.
How To Create a Flipkart Account, Flipkart Par Account Kaise Banaye
Flipkart kya hai & Flipkart official website and application
Flipkart पर आप कुल 2 तरीके से अपना Account बना सकते हैं पहला आप Flipkart Website से और दूसरा Flipkart App से. उदाहरण के तौर पर हमने आज Flipkart App की मदद से Flipkart Account बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं.
STEP 1.
Google Play Store से Flipkart App Download कर लीजिए, Download करने के बाद इसे Open कर दीजिए Open करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

STEP 2.
आप यहां पर ≡3 लाइन MENU के बटन पर क्लिक कर दीजिए, बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Screen Slide होता है. आप यहां पर My Account के बटन पर क्लिक कर दीजिए, बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

STEP 3.
यहां पर आप अपना Mobile Number डाल दीजिए, (एक Mobile Number से 1 ही बार Flipkart Account बनता है) उसके बाद आप SIGN UP के बटन पर क्लिक कर दीजिए, बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Mobile Number पर Flipkart की तरफ से एक OTP भेजा जाता है, अगर आपका Mobile Number उसी डिवाइस में लगा है जिससे आप Flipkart Account बना रहे हैं तो OTP Automatically Detect हो जाता है और आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुल जाता है.

STEP 4.
यहां पर आप अपने पसंद का Password को डालकर DONE के बटन पर क्लिक कर दीजिए, DONE के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Flipkart Account बन कर तैयार हो जाता है. लेकिन इसमें अभी आपका नाम और आपका Address डालना बेहद जरूरी है, आइए जानते हैं इन सभी चीजों को कैसे डालते हैं Flipkart Account मेँ.
इसे पढ़ें:- Flipkart Affiliate से पैसा कैसे कमायें घर बैठे ऑनलाइन ?
How to Change Name, Gender And Email Id On Flipkart Account
STEP 1.
[ Flipkart kya hai ] Flipkart Account में अपना Name And Gender Change करने के लिए ≡3 लाइन MENU के बटन पर क्लिक कर दीजिए, बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Screen Slide होता है. आप यहां पर My Account के बटन पर क्लिक कर दीजिए, बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है. ध्यान देने की बात है कि यहां पर Flipkart Account Login होने के बाद ही आपको इस तरह का स्क्रीन दिखाई देता है.

STEP 2.
आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं आप यहां पेंसिल के आईकॉन पर क्लिक कर दीजिए, पेंसिल के आईकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

STEP 3.
अगर आप नए यूजर है तो यहां पर आपका नाम देखने को नहीं मिलेगा, यहां पर आप अपना Name And Gendar को डालकर आप SUBMIT बटन पर क्लिक कर दीजिए, SUBMIT के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Name And Gendar Successfully Changed हो जाता है.
STEP 4.
अगर आप नए यूजर हैं तो आपको यहां पर आप का EMAIL ID देखने को नहीं मिलता है, आप यहां पर अपना EMAIL ID को डालकर Update के बटन पर क्लिक कर दीजिए, Update के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

STEP 4.
आपके Register Mobile Number और आपके द्वारा दिए गए NEW Email id पर एक ONE TIME PASSWORD (OTP) आता है जिसे डालने के बाद आप अपना PASSWORD को डालकर SAVE के बटन पर क्लिक कर दीजिए, SAVE के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Email id Successfully Update हो जता है बिना किसी परेशानी के.
Email id Flipkart Account में डालने से यह फायदा होता है कि आप जो भी Product को Flipkart के द्वारा खरीदते हैं उसका Invoice आपके Email id पर भेज दिया जाता है जिसे आप प्रिंट आउट करके अपने पास रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकते हैं.
इसे पढ़ें:- घर बैठे Facebook से पैसा कमाने के 7 अचूक तरीके?
How to Saved Debit And Credit Card in Flipkart Account
STEP 1.
Flipkart Account में अपना Debit And Credit Card Add करने के लिए ≡3 लाइन MENU के बटन पर क्लिक कर दीजिए, बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Screen Slide होता है. आप यहां पर My Account के बटन पर क्लिक कर दीजिए, My Account के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे OPTIONS दिखाई देते हैं. आपको यहां पर My Wallet and Card वाले Section में आपको VIEW DETAILS के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुल जाता है.

STEP 2.
आपको यहां पर Saved Cards वाले Section में ADD NEW CARD का एक बटन दिखाई देता है, आप उस पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक स्क्रीन खुल जाता है.

STEP 3.
आप यहां पर अपने Debit And Credit Card की सारी Details को डालकर SAVE के बटन पर क्लिक कर दीजिए, SAVE के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Debit And Credit Card Flipkart Account में Save से हो जाता है बिना किसी परेशानी के.
Flipkart Account में Debit and Credit Card SAVE करने से फायदा यह होता है कि जब भी आप कोई भी खरीददारी करते हैं Flipkart से तो आपको वहां पर आपकी Debit and Credit Card की पूरी Details भरना नहीं पड़ता है, आप वहां पर मात्र सिर्फ अपने Debit and Credit Card का CVV CODE को डालकर शॉपिंग कर लेते है. इससे आपका कीमती समय बर्बाद होने से बच जाता है.
How to change delivery and billing address on Flipkart
STEP 1.
Flipkart Account में अपना Address add and Change करने के लिए ≡3 लाइन MENU के बटन पर क्लिक कर दीजिए, बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Screen Slide होता है. आप यहां पर My Account के बटन पर क्लिक कर दीजिए, My Account के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे OPTIONS दिखाई देते हैं. आपको यहां पर My Addresses वाले Section में आपको ADD AN ADDRESS के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुल जाता है.

STEP 2.
आप यहां पर अपने ऐड्रेस की सभी जानकारी सही-सही भर दीजिए, उसके बाद आप SAVE के बटन पर क्लिक कर दीजिए, SAVE के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Address Flipkart Account में Successfully SAVE हो जाता है बिना किसी परेशानी के.
Flipkart Account में Address SAVE करने से फायदा यह होता है कि आप जब भी कोई Product को Flipkart से खरीदते हैं तो उस समय आपको Address नहीं डालना पड़ता है, By Defult आपके द्वारा Save किए गए हैं Address पर आपके प्रोडक्ट को भेज दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- Flipkart kya hai? बिना ATM CARD के Flipkart से Online Shopping कैसे करें
दोस्तों आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही Flipkart kya hai And Flipkart पर Account बनाने से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comments करके पूछ सकते है।