Hi friends जैसा कि आपसभी लोग शायद जानते ही होंगे की Flipkart.com भारत मे सबसे अधिक और लोकप्रिय Online Shopping Website है, (Flipkart Affiliate Program regestration) जहाँ पर आप अपने ज़िन्दगी से जुड़े ज्यादातर उपयोगी समान को खरीद सकते बिना किसी परेशानी के। Flipkart affiliate marketing program registration process and guide step by step in Hindi,
Flipkart Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye,
शायद आपलोग जानते होंगे कि जितने भी बड़ी बड़ी Company होती हैं वह अपने Products को ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच बेचने के लिए Affiliate Marketing की राह को चुनते है, Affiliate Marketing की बात की जाए तो यह विदेशो में काफी पहले से चल रहा है, लेकिन भारत मे Affiliate Marketing अभी कुछ समय पहले आया है, Flipkart.com वेबसाइट/अप्पप्लिकेश द्वारा बेचे जाने वाले किसी भी Prooducts के लिए फ्री निःशुल्क Affiliate Marketing Program को offer कराते है, इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से join कर सकते है।
Flipkart Affiliate Marketing Program Kaise Join Kare,
आज के इस आर्टिकल हम आपसे शिर्फ़ और शिर्फ़ Flipkart Affiliate Program के बारे में जानेंगे.(Flipkart Affiliate Program regestration) यहां पर ध्यान देने की बात है कि Affiliate Program को join कैसे करते हैं ,साथ ही जानेंगे कि आपलोग Flipkart Affiliate Program को join करके कैसे अधिक से अधिक रुपये कमा सकते हैं, बरे आसानी से।
Flipkart Affiliate Program को आप बड़े ही आसानी से join कर सकते है. आपको Flipkart Affiliate Program को join करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना /sign up करना ज़रूरी है, रजिस्ट्रेशन करते ही आप Flipkart Affiliate Marketing Program का एक सदस्य बन जाते है। Flipkart Affiliate Marketing Program में Registration/Signup करने के लिए पूरी प्रोसेस को followकीजिए जो इस प्रकार से है.
इसे पढ़ें:-Affiliate Marketing Programs क्या है ? और इससे घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये ?
Flipkart Affiliate Program regestration Process in Hindi.
Srep 1.
सबसे पहले आपको इस लिंक https://affiliate.flipkart.com पर click करते ही आपके सामने Flipkart Affiliate Programका डेशबोर्ड खुल जायेगा और कुछ इस तरह से दिखेगा।

Step 2.
उसके बाद आप Join Now For Free पर click कीजिए, क्लिक करते ही आपके सामने Register का Page खुल जायेगा कुछ इस तरह से।

Step 3.
आप अपना Gmail/Email id और Mobile Number को डाल दीजिए, ध्यान देने की बात है कि Generate Email OTP AND Generate Mobile OTP पर क्लीक करके आप अपना Email and Mobile Number को Verify कर लीजिए, उसके बाद अपना password चुनिए अपने अनुकूल, उसके बाद terms and conditions को accept करके, Register पर click कर दीजिए।

Step 4.
Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डेशबोर्ड देखने को मिल जायेगा, यहां पर आप अपने अनुकूल Customise tracking id को डालकर verify करके Submit कर दीजिए, Submit करते ही आपके सामने Login का डेशबोर्ड खुल जायेगा,

Step 5.
Login करने के बाद आपको first time अपना Account Details, Website Details and Payment Details भरने के बाद Save कर दीजिए,(यहां पर ध्यान देने की बात है कि Website Detail कोई ज्यादा मायने नही रखता है, अगर आपके पास कोई भी Website Link है तो डाल सकते हैं जैसे Youtube/blogger)

Step 6.
पूरी जानकारी भरने के बाद आपके Flipkart Affiliate Marketing Program के dashboard का Overview कुछ इस तरह से दिखेगा। (ध्यान देने की बात है कि अगर आपके पास कोई blog/website है तो आप Flipkart Affiliate Program के promotional widgets को भी आप लगा सकते है, जैसे:- Bookmarklet Widget, Promotional Widgets, Promotional Banners, Product Links, and Banners,)

Step 7.
यहां आपको Must Try Tools के नीचे Generate Product Link/Banner: वाले बॉक्स में आप जो भी Product को Parmoteकरना चाहते है, उस वस्तु के नाम को डालकर Search कर दीजिए, Search करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डेशबोर्ड देखने को मिलता है,

Step 8.
आप यहां से Product link को लेकर अपने Blog/Website पर लगा सकते है, या फिर आप इस लिंक को सभी Social media पर शेयर करके Pramote कर सकते है और इस लिंक से कोई भी खरीदारी होती है, तो आपको कंपनी की तरफ से इसका कमीशन दिया जाता है. आप इसी तरह से Flipkart Affiliate Program से पैसा कमा सकते है, Promotional Widgets Banner को लगाने के लिए आपके पास खुद का Blog या फिर खुद का Website होना जरूरी है, अगर आपको ब्लॉग बनाने नही आता है तो आपको blog बनाने से संबंधित Post हमारे वेबसाइट पर WordPress Web Devlopment वाले कैटेगरी में मिल जायेगा, आप उसे एक बार जरूर पढ़ें।

आप Flipkart के एप्पलीकेशन को भी Parmote करके पैसा कमा सकते हैं, Application को Parmote करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना होगा, आपके Flipkart Affiliate Program वाले डेशबोर्ड पर ही आपको Application Parmotation लिंक मिल जायेगा, आप उस लिंक को कही भी शेयर करते हैं और उस लिंक से कोई भी नए व्यक्ति Application Install करते है तो उसके बदले आपको कुछ Commission दिया जाता है, आपके Flipkart Affiliate Account में।
इसे भी पढ़ें:- Flipkart Affiliate Marketing Commissions Chart
इसे भी पढ़ें:- Amazon Affiliate Program से पैसा कैसे कमायें घर बैठे ऑनलाइन ?
आप हमें comments के द्वारा बताइए की आपको हमारा यह (Flipkart Affiliate Program regestration) आर्टिकल कैसा लगा. यदि अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends के साथ social media पर भी एक बार ज़रूर शेयर कीजिए. यदि आपका Flipkart Affiliate Marketing Program से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे comments के ज़रिये पूछ सकते हैं।