Facebook Video Monetization 2020-2021:- Hi Friends Technical Etc Live के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Facebook Video Monetisation के बारे में. यदि आप एक Video Creator हैं और अपने Videos को YouTube पर Upload करके पैसा कमा रहे हैं तो आप उसी Videos को अपने Facebook Page पर Upload करके अपने Facebook Page को Monetization कर सकते है और आप Youtube की तरह ही Facebook से पैसा कमा सकते हैं.
Facebook Ad Breaks क्या हैं? Facebook Video Monetization
Facebook ad breaks को हम सरल भाषा मे समझे तो जिस भी Facebook Page को Videos Uploads करके Monetize किया जाता है और उस Video को चलाने के दौरान उस Video पर आने वाले विज्ञापन या प्रचार (Advertisement) उसे हम Facebook Ad Breaks कहते है. साथ ही video पर आनेवाले विज्ञापन से अच्छा खासा कमाई भी हो जाता है।
Facebook Videos Monetize कैसे करें?
जी हां दोस्तों Facebook Videos Monetization करने के लिए आपके आप एक खुद का Facebook Page का होना ज़रूरी है, यदि आप सोचते है कि अपने वीडियो को Facebook Profile and Facebook Groups में शेयर करके पैसा कमा सकते है तो यह बिल्कुल गलत है।
इसे भी पढ़ें:- Mobile से 5 मात्र मिनट में Facebook Page बनाना सीखे.
Check Your Ad Breaks Eligibility
- Facebook Ad Break फेसबुक पेज पर ही काम करता है।
- आपके Facebook Page पर कम से कम 10,000 Follower होना ज़रूरी है।
- आपके facebook page पर मौजूद वीडियो पर 30,000 मिनट का View होना ज़रूरी है, यहां पर ध्यान देने की बात है कि आपके फेसबुक पर मौजूद 3 मिनट से ऊपर के वीडियो पर 1 मिनट का View होने पर ही इसका काउंट किया जायेगा। इस लिमिट को 60 दिनों के भीतर पूरा करना है।
- आपका उम्र कम से कम 18+होना ज़रूरी है।
- आपके फेसबुक पेज पर ऐसा कोई Contant नही होना चाहिए जो Facebook Policy Violation करता हो।
- फेसबुक पेज आपके देश और वहा की भाषा को सपोर्ट करता हो।
Check Facebook Page Eligibility For Ad Breaks
अगर आपके पास पहले से facebook page मौजूद हैं जिसपर 10,000+ Follower है और आप अपने फेसबुक पेज पर लगातार वीडियो को अप-लोड कर रहे है तो ऐसे में आप अपने फेसबुक पेज को Monetization के लिए चेक कर सकते है।
Join facebook ad breaks के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने Facebook Id and Password की मदद से अपने Account में Login कर लीजिए (यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर आप mobile browser से login किए है तो आप उसे desktop mod में कर दीजिए) लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुल जाता है।
आपको यहां फ़ोटो में जितनी भी विकल्प दिखाई दिए है यदि वो सभी विकल्प हरा है तो ही आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते है, यदि उसमे कुछ कमी है तो आप पहले उसे पूरा कर लीजिए. यदि आपके Facebook page के सारे ऑप्शन हरा है तो आप नीचे में NEXT का बटन देखने को मिल जाता है आप उसपर क्लिक कर दीजिए, NEXT के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन खुल जाता है।
आपको यहां पर Facebook Ad Breaks Policy देखने को मिल जाता है उसको स्क्रोल करने के बाद AGREE TO TERMS के बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाता है.
आप यहा अपने Page Name पर क्लिक करके अपना Country Name and Business Type (Individual) को चुनकर Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Screen Pop-Up होता है उसमें आप अपनी पूरी जानकारी और Bank Details को डालकर सेव कर दीजिए. सेव करने के बाद आपका Bank Account Facebook Audience Network के साथ Link हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:- Facebook से पैसा कमाने के 7 बेहतरीन तरीके.
अब आप अपने Facebook Page पर मौजूद 3 मिनट से ऊपर के वीडियो पर Ads (Facebook ad break) लगा सकते है, और इससे होने वाला कमाई YouTube की तरह ही आपके Bank Account में भेज दिया जाता हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही Facebook Video Monetization से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।