Facebook Page Delete कैसे करें:- नमस्कार दोस्तों Technical Etc Live की दुनिया मे आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की Facebook Page को अपने Smartphone से कैसे Delete करते है बड़े ही आसानी से मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो करके।
दोस्तों हमने आपको पिछले आर्टिकल में बताए है कि Facebook page को कैसे बनाते है साथ ही आपको हमने यह भी बताया है कि Facebook Page से लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाते है अगर अभी तक आपलोगो ने उस आर्टिकल को नही पढ़े है तो आप उस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिए.
इसे पढ़ें:- घर बैठे Facebook से पैसा कमाने के 7 अचूक तरीके?
इसे पढ़ें:- अब फेसबुक पेज बनाये अपने स्मार्टफोन से मात्र 5 मिनट में.
पिछले आर्टिकल में हमने आपको दिल नाम का फेसबुक पेज को बनाकर दिखाए थे, आज हम उसी Facebook Page को Delete करके बताएंगे, आईए जानते हैं Facebook page को delete करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में अपने स्मार्ट फ़ोन से.
Important Note For Facebook:-
यहां पर ध्यान देने की बात है कि आप जिस भी Facebook Page को Delete करना चाहते हैं उस Facebook Page का Ownership आपके पास होना चाहिए या फिर आप उस Facebook Page के Admin हो तभी आप उस Facebook Page को आप Delete कर सकते हैं अन्यथा आप उस Facebook Page को Delete नही कर पाएंगे।
How to delete Facebook Page in Hindi. Facebook Page Delete Kaise Kare.
STEP 1.
सबसे पहले आप अपने Smartphone में Login कर लीजिए, लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

STEP 2.
आप यहां पर 3 लाइन वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुल जाता है.

STEP 3.
आप यहां पर My Pages वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए, क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन खुल जाता है.

STEP 4.
आपको यहां पर उस Facebook Page पर क्लिक करना है जिसे आप मिटाना 【Delete】 करना चाहते है. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

STEP 5.
यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर आपका Facebook Page नया है और इस Page में likes and Follower नहीं है, तो आपके होम स्क्रीन पर ही Edit Page का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. अन्यथा आप 3 लाइन वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का है स्क्रीन देखने को मिल जाता है.

STEP 6.
आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाता है, आपको यहां Settings के बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।

STEP 7.
आप यहां पर General के बटन पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।

STEP 8.
यहां पर आप स्क्रीन को थोड़ा ऊपर की ओर स्क्रोल करेंगे तो आपको Permanently Delete का बटन दिखाई देने लगता है, आप उस पर क्लिक कर दीजिए क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।

STEP 9.
यहां पर आप Delete Page के बटन पर क्लिक कर दीजिए अगर आपका Facebook page नया है और उसमे कोई भी Post, Likes and Follower नही है तो आपका Facebook Page तुरंत Delete हो जायेगा, अगर आपके Facebook Page पर अच्छा खासा Likes and Follower है तो यह पेज को Delete होने में 14 दिन का समय लग जाता है।
इसे पढ़ें:- IRCTC Mobile APP से Online Train Ticket Book करने के फायदे?
दोस्तों आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही फेसबुक पेज डिलीट करने से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comments करके पूछ सकते है।
Thank you for reading the article………