Hi Friends स्वागत है आपका Technical Etc Live के इस फ्रेश आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप कैसे (Aadhar Bank Linking Status Online Check) बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस पता कर सकते है घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन।
यहां पर ध्यान देंने की बात है कि यदि आपके पास एक से अधिक bank account है और आप उन सभी बैंक एकाउंट में अपना Aadhar Number Link करा रखे है तो ऐसे में यहां पर उस Bank Account का Status दिखेगा जिसमे आप अंतिम बार Aadhar Link कराये है।
केंद्र सरकार लाभार्थियों के Bank Account में सभी प्रकार के सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए Direct Benefit Transfer (DBT) योजनाओं के तहत सब्सिडी प्रदान कराता है। इन सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, लाभार्थी को अपने Bank Account में धन (रूपये) प्राप्त करने के लिए अपने Aadhar Card को Bank Account से Link करना बेहद जरूरी है,
कोई भी लाभार्थी Direct Benefit Transfer (DBT) योजनाओं के तहत सभी प्रकार के सरकारी सब्सिडी प्रदान करना चाहते है तो ऐसे में अपने Bank Account को Aadhar Card से Online Net Banking, Mobile Banking, SMS Banking, Phone Banking, ATM or Bank जाकर Link करा सकते है। यदि किसी कारणवश Bank Account Aadhar से Link नहीं हो पाता है तो Bank Account में सबसिटी ट्रान्सफर नहीं हो पाता है और आप इस लाभ से वंचित रह जाते है.
How to Check Aadhar Bank Linking Status Online
आइए जानते है Aadhar Bank Linking Status Check करने के सभी प्रोसेस के बारे में, वैसे देखा जाये तो Aadhar Bank Linking Status Check करने का दो आसान तारिका फिलहाल मौजूद है। 1. Online 2. Offline
आप घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन जान सकते है कि आपका Aadhar Bank से Link है या नही Online Aadhar Bank Linking Status Check करने के लिये आप uidai.gov.in की Official Website पर visit करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिलता है।
आप यहां My Aadhaar के ऑप्शन पर कर्सर रखने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाता है आप यहां Check Aadhaar/Bank Linking Status के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है ।
Important Note
यहां पर ध्यान देने की बात है कि यदि आप मोबाइल से Aadhar Bank Linking Status Check करना चाहते है तो यहां क्लिक करे साथ ही आपके Aadhar में Mobile Number Link होना जरूरी है यदि आपके Aadhar Card में Mobile Number Link नही है तो आप Offline Aadhar Bank Linking Status Check कर सकते है जो आगे बताने वाले है आपको।
आप यहां अपना Aadhar Number or Virtual ID डालकर Security Code डालने के Send OTP के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
यहां आप OTP डाल दीजिए जो आपके Aadhar में Register Mobile Number पर गया है उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
यहां आपका Aadhar Number अंतिम बार किस Bank Account के साथ Link हुआ है उसका Status देखने को मिल जाता है।
How to Check Aadhar Bank Linking Status Offline
आप USSD की मदद से भी Aadhar Bank Linking Status जान सकते है इसके लिये मोबाइल में डायल कीजिए *99*99*1# और उसके बाद कॉल कर दीजिए कॉल करने के बाद आपके सामने एक flash screen आता है आप यहां अपना 12 अंको का Aadhar Number डालकर Send के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जाता है आप यहां 1 डालकर Send के बटन पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जाता है जहां पर आप देख सकते है कि आपका Aadhar Number अंतिम बार किस Bank Account के साथ Link हुआ था यदि डिस्प्ले पर कुछ नहीं आ रहा है तो हो सकता है कि Bank Account Aadhar से Link नहीं हुआ हो।
यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर आप USSD के माध्यम से Aadhar Bank Linking Status Check कर रहे है तो इसके लिए Telecom Operator आपसे चार्ज वसूल सकता है साथ ही Aadhar Bank Linking Status Check करने के लिए USSD की सर्विसेज कुछ चुनिंदा Telecom Operator ही फिलहाल दे रहा है।
इसे पढ़े:- इन 5 तरीके से sbi atm card block करें.
इसे पढ़े:- इस तरीके से hdfc whatsapp banking चालू करें.
इसे पढ़े:- ऐसे चालू होता है icici whatsapp banking.
इसे पढ़े:- काफी आसान है idfc first bank का whatsapp banking चालू करना.
इसे पढ़े:- ऐसे लिंक होता है Pan Card and Aadhaar Card.
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, आप हमें कमेंट करके बताइए कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, यदि अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर कीजिए, साथ ही Online Aadhar Bank Linking Status Check करने से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप वो भी हमसे Comment करके पूछ सकते है।