Adsense Me Bank Account Kaise Add Kare:- Hi Friends, Technical Etc Live के इस Fresh Article में आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि आप कैसे अपने YouTube Channel में अपना Bank Account Add कर सकते है आईए जानते है step by step A to Z पूरी जानकारी के बारे में।
YouTube Me Bank Account Kaise Jode
YouTube me Bank Account जोड़ने से पहले हम आपको यह अस्पस्ट बात दे कि Youtube में हम किसी भी प्रकार से कोई भी Bank Account को किसी भी तरह से Add नही कर सकते है ऐसे में आपके मन मे सवाल उठेगा की लोग Youtube Se Paisa Kaise Kamate है।
यहां पर हम आपको बता दे कि YOUTUBE Google का ही Product है और यहा पर Google ने अपने YouTube Creator, Web Creator and App Creator (Admob) के लिए Google Adsense के नाम से एक Service को चलाता है जिसकी मदद से Google अपने Creator को Payments करता है इसके लिए आपको अपने Youtube channel को Google Adsense Account के साथ Connect करना पड़ेगा होगा यदि आपका Youtube Channel Google Adsense Account के साथ Connect है तो ही आप अपने Bank Account को Google Adsense Account में Link कर सकते है बिना किसी परेशानी के।
Google Adsense me Bank Account Kaise Add Kare.
गूगल एडसेंस में बैंक एकाउंट जोड़ने के लिए आप उसी Gmail Id से Login कीजिए अपने Google Adsense Account में जिसके साथ आपका youtube channel connect है, यदि आप Android Application or Blogging से पैसा कमा रहे है तो भी आपको Apna bank account google Adsense account में Add करना पड़ेगा।
Step. 1
आप अपने किसी भी Mobile and Laptop के web browser से Google Adsense की Official Website पर जाकर login कर लीजिए, Adsense Account में Login होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।

Step. 2
आपको यहा स्क्रीन के लेफ्ट साइड में काफी सारे Options देखने को मिल जाते है उसमें से आप Payments के option पर click कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिल जाता है।

Step. 3
यहा पर ध्यान देने की बात है कि अगर आपके Google Adsense Account में 10 dollar का राशि हो चुका है किसी भी माध्यम से तो (जैसे youtube website and application) आप यहां ADD PAYMENT METHOD के बटन पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जाता है।

Step. 4
इस Google Adsense Form में आप अपना bank details को सही से भरने के बाद आप SAVE के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Bank Account आपके Google Adsense Account के साथ link हो जाता है।
How to link bank account in google Adsense account in Hindi.
आईए जानते है google Adsense bank details form में हमे क्या क्या भरना पड़ेगा। यहां पर ध्यान देने की बात है कि India में Google Adsense Wire Transfer के माध्यम से पैसा भेजता है।
How to Add a payment method in Google AdSense (Add new wire transfer details)
1.Beneficiary Id (optional)
आप इस स्थान को खाली छोड़ दीजिए.
2. Name on bank account
यहां पर आप जिस नाम से Google Adsense Account बनाये है वही नाम को डालिए ध्यान रहे कि आपका बैंक खाता नाम और आपके Google Adsense account का नाम दोनो में अंतर नही होना चाहिए।
3. Bank Name
आप अपना बैंक का नाम डालिए जिस बैंक में आपका खाता है. जैसे:- State Bank of India, Punjab National Bank, IDFC First Bank आदि
4. IFSC code
अपने Passbook में से अपने Branch IFSC code को देखकर डाल दीजिए
5. SWIFT BIC
Swift BIC code सभी branch के पास नही होता है ऐसे में आप किसी और ब्रांच का swift code को डाल सकते है, swift code का काम यह होता है कि वह आपके International Currency को exchange करके आपके ब्रांच में भेज देता है और आपका ब्रांच आपके एकाउंट में पैसा जमा कर देता है। किसी भी bank का Swift Bic Code Google पर online search करके निकाल सकते है या फिर आप अपने Bank Customer Care Call करके भी Swift Bic code ले सकते है.
यहां पर ध्यान देने की बात है कि हमारा Bank Account जिस bank में है उस Bank का swift code पूरे राज्य में नही है तो ऐसे में हम दूसरे राज्य का स्विफ्ट कोड का उपयोग कर रहे है और हमारा पैसा हमारे bank account में आ जाता है बिना किसी परेशानी के।
6. Account number
यहां पर आप अपना खाता नंबर डालिए
7. Re-type Account number
यहां पर आप उसी खाता नंबर को फिर से डालिए
8. Intermediary bank (ask your branch)
आप इस स्थान को खाली छोर दीजिए
9. FFC or FBO (ask your branch)
आप इस स्थान को भी खाली छोड़ दीजिए
आप इसी तरीके से google Adsense में अपना bank account link कर सकते है।
Google Adsense India Me Payment Kaise Aur Kab Karta Hai.
Google Adsense Payment कब करता है यह सवाल प्रत्येक व्यक्ति के दिमाग मे उठता है तो ऐसे में हम आपको यह बता दे कि google adsense महीने की 21 तारीख को पेमेंट करता है यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर आपके Google Adsense Account में 100 Dollar Complit हो जाता है वर्तमान के महीने में किसी भी माध्यम से (जैसे:- Abmob Youtube and website) तो आपको अगले महीने की 21 तारीख को Google Automatically Payment Send कर देता है आपके bank account में और यह पैसा 3 – 5 दिनों के भीतर आपके बैंक एकाउंट में जमा हो जाता है।
किसी कारण-वश आपके google adsense account में वर्तमान के महीने में 100 dollar complet नहीं होता है तो चिंता करने की कोई बात नही है यह राशि आपको अगले महीने मे ज़ोर दिया जाता है और जैसे ही आपके google adsense account में 100 dollar या उससे अधिक की राशि हो जाता है तो उसे अगले महीने की 21 तारीख को आपके bank account में transfer कर दिया जाता है बिना किसी परेशानी के। जिसकी सूचना आपको Google Adsense से जुड़े E-mail id पर भेज दिया जाता है साथ ही आप अपने adsense account के payment section में जाकर अपने payments की पूरी जानकारी देख सकते है Full Transection Details के साथ।
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा हो, यदि जानकारी अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media Facebook पर एक बार ज़रूर शेयर करे, साथ ही आपके मन मे Adsense Me Bank Account Kaise Add Kare से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।
एक बार इसे पढ़े:-
Google AdSense Address Pin Verification कैसे करे.
Google AdSense Identity Verify कैसे करे.
घर बैठे YouTube से पैसा कमाने के 7 तरीके.
Facebook पर Video Upload करके पैसा कमाना सीखे.
Brand YouTube Channel कैसे बनाये मोबाइल से.